Baji Prabhu Deshpande: क्यों कहेलाते थे शिवाजी महाराज की ढाल?

शिवाजी महाराज के पास कई योद्धा ऐसे थे, जो अकेले ही किसी भी सेना को ध्वस्त कर सकते थे। छत्रपति शिवजी महाराज के पास एक वीर सैनिक था, जिनका नाम था Baji Prabhu Deshpande (बाजी प्रभु देशपांडे). जिन्होंने पावनखिंड लढाई में अकेले 100 से अधिक मुगल सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था।

Heera Mandi : पाकिस्तान का शाही महोल्ला, विवाद से भरा इतिहास

क्या आप जानते हे की पाकिस्तान में भी एक फेमस रेड-लाइट एरिया आया हुआ हे। जिसका नाम “Heera Mandi” हे। दिन के समय में ये जगह एक आम जगह की तरह ही दिखती हे, लेकिन शाम होते ही ये जगह रंगीन हो जाती हे। “Heera Mandi” को “शाही महोल्ला” भी कहां जाता हे