Drishyam 2 Review in Hindi: व‍िजय सलगांवकर ने ये क्या कर दिया

Drishyam 2 Review in Hindi: दृश्यम 2 (Drishyam 2) मलयालम सिनेमा की हिट मूवीज में से एक बन चुकी है। दृश्यम 2 (Drishyam 2) की कहानी वहीँ से ही शुरू होती है जहाँ से दृश्यम फिल्म का पहेला पार्ट ख़तम हुआ था। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है, जिससे हम सब जुड़े है। जिसमे मशहूर अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आये हे। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मीना, अंसिबा हसन, एस्तेर अनिल और मुरली गोपी भी अहम भूमिका है। और इस मूवी के डायरेक्टर जीतू जोसेफ है।

Drishyam 2 Review in Hindi

Drishyam 2 Movie Review in Hindi: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2‘ शुक्रवार 18 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई है. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार विजय सालगांवकर क्या करने वाले हैं। ये एक्साइटमेंट इसलिए भी है, क्योंकि टीजर और ट्रेलर के आखिर में विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन के किरदार को कैमरे के सामने बैठकर एक बयान देते दिखाया गया है। टीज़र और ट्रेलर में, हमें विजय के चंचल परिवार, आईजी मीरा के बेटे की हत्या और विजय और उसके परिवार की सजा से बचने के लिए बनाइ गई कहानी की झलक मिलती है।

Drishyam 2 Movie: एक सफल फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं होता, इसे बेहद मुश्किल और चुनौती भरा काम माना जाता है। जब एक सफल ब्रांड को आगे ले जाना होता है तो पता चलता है कि दर्शक पहली फिल्म के किरदारों से परिचित हैं. वह कुछ खास अपने दिमाग में रखकर सीक्वल देखने आते हैं।

सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सीक्वल के दौरान किरदारों को एक सीमित दायरे में रखना पड़ता है। जो किरदार पहली फिल्म में था उससे दूर नहीं जा सकता। इस दायरे को बनाए रखते हुए कुछ नया लिखना बहुत कठिन है। यही वजह है कि फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ कई सालों तक फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल बनाने के विचार का विरोध करते रहे थे। उन्हें ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार था जो पहली फिल्म के साथ न्याय कर सके। सात साल बाद उनका इंतजार खत्म हुआ और Drishyam 2 Movie हमारे सामने आ चुकी हे।

Drishyam 2 Review in Hindi
Image Credit : Google

Drishyam 2 in Hindi: ‘दृश्यम’ में अजय देवगन और तब्बू के आमने-सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया था। Drishyam 2 फिल्म का इंतजार ‘दृश्यम’ के बाद से किया जा रहा था। आखिरकार ‘दृश्यम 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 7 साल के इंतजार के बाद अजय देवगन अपने परिवार के साथ विजय सलगांवकर के रूप में वापस आ गए हैं। लेकिन इस बार कोई नई कहानी नहीं है बल्कि पुरानी कहानी को एक बार फिर से खत्म कर दिया गया है। दर्शकों को इस पुराने मामले के फिर से खुलने का आनंद मिलेगा या नहीं, यह जानने के लिए Drishyam 2 Review in Hindi को पढ़ना पढ़िए।

Drishyam 2 Review in Hindi

दृश्यम 2′ फिल्म में तब्बू और रजत कपूर का काम सीमित है। अजय देवगन के खिलाफ इस बार अक्षय खन्ना कैमरे के सामने आए हैं। अभिषेक पाठक ने भी इस किरदार के लिए अक्षय खन्ना को चुनकर सही फैसला लिया है। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रविष्टि के लिए कनिष्ठ पुलिस कर्मियों के बीच संवादों का उपयोग उनके चरित्र के प्रति दर्शकों की रुचि को बढ़ाता है।

अक्षय के चेहरे के हाव-भाव से किरदार का चित्रण भी बेहतरीन है। कमलेश सावंत ने एक बार फिर फिल्म के क्लाइमैक्स को गति दी है। उनका मराठी लहजा फिल्म की कहानी में चार चांद लगा देता है। सौरभ शुक्ला फिल्म में पटकथा लेखक बने हैं और अपने किरदार के जरिए फिल्म में आवश्यक रोमांच पैदा करने में बखूबी मदद करते हैं। नेहा जोशी ने भी सराहनीय काम किया है।

पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। इस बार दिशा की कमान अभिषेक पाठक के हाथों में थी और इसके लिए उन्हें पूरे अंक दिए जाने चाहिए. उन्होंने निशिकांत कामत को शानदार श्रद्धांजलि दी है। रफ्तार पकड़ने के बाद फिल्म पर उनकी पकड़ कहीं ढीली नहीं हुई थी.

Drishyam 2 Review in Hindi
Image Credit : Google

Drishyam 2 Movie Hindi Star Cast

दृश्यम 2’ मूवी पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनिंग के लिए बनाई गई हे। ‘दृश्यम 2’ मूवी देख कर आप महसूस जार पाओगे की ‘दृश्यम 2’ मूवी को दिल से बनाया गया है। Drishyam 2 Movie Hindi की सबसे बड़ी बात ये हे की ‘दृश्यम 2’ मूवी के डायरेक्टर ‘अभिषेक पाठक’ हे।

Drishyam 2 Cast & Crew

Banner (Production) Panorama Studios, Viacom 18 Studios, T-Series Film
Music Director Dev Sri Prasad
Director Abhishek Pathak
Cinematographer Sudhir K. Chaudhary
Star Cast Ajay Devgan, Tabu, Akshaye Khanna, Shriya Saran
Language Hindi
Producer Bhushan Kumar, Kumar Mangat Pathak, Abhishek Pathak, Kishan Kumar
Drishyam 2 Review in Hindi
Image Credit : Google

Drishyam 2 Story in Hindi: दृश्यम 2’ की कहानी 7 साल के बाद की दिखाई गयी हे। मतलब की विजय और उसकी फॅमिली जिंदगी में आगे बढ़ चुके हे। विजय के परिवार में आया हुआ तूफान थम चूका था। और विजय का परिवार एक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहा था। विजय अपने इलाके में पॉपुलर हो गया था। और लोग उसे एक बहेतर इंसान समझने लगे थे।

विजय का परिवार जिस हादसे को बुलाने के जद्दो जहमत में लगा है, वो ही हादसे को पुलिस कुतर रही थी। उसी बेच विजय की बेटी अंजू को समीर की हत्या की बाटे बार बार याद आने लगती हे। उसी बिच नंदिनी एक लगती कर देती हे, वो समीर की हत्या के बारे में अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से बात करती हे। और यही से कहानी में ट्विस्ट आता हे।

नंदिनी की एक भूल के चलते समीर का केस फिर से रीओपन होता हे। पुलिस विजय के परिवार के पीछे पड़ जाती हे, जो समीर की हत्या के मामले में विजय के परिवार को दोषी साबित करने में लगी हुयी हे। एक समय में तो विजय समीर की हत्या के बारे में कबूल भी कर लेता हे, जो अपने परिवार को बचाने के लिए सबकुछ करता हे।

सबकुछ करता क्या इस बार भी विजय अपने परिवार को बचा पाता हे। और क्या पुलिस को समीर की मोत का सच पता चल पायेगा। क्या सच में विजय ने सब कुछ कबूल कर लिया हे। ये सब जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी। जो आपके नजदीकी सिनेमा घरो में आ चुकी हे। 

Drishyam 2 Review in Hindi
Image Credit : Google

Drishyam 2 Movie Rating

Drishyam 2 Movie Rating – IMDB = 4.9/10

Drishyam 2 Movie Rating – Rotten Tomatoes = 3.5/5

Drishyam 2 Movie Rating – The Indian Express = 3/5

Drishyam 2 Movie Rating – Bollywood Hungama = 4/5

This Artical Publish By Factonisam.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.