ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जिन्होंने आज ब्रिटेन की कमान संभाली हे। कंजरवेटिव पार्टी के वो नेता जो आज ब्रिटेन के पीएम के रूप में हमारे सामने हे। ब्रिटेन की जिसने हमारे देश भारत पर कई सो सालो तक राज किया आज उसी देश को भारतीय मूल का एक इंसान सँभालने वाला हे। नाम हे ऋषि यशवीर सुनक (Rishi Yashvir Sunak). इस लेख में हम Rishi Sunak Mind Blowing Facts in Hindi जानने वाले हे।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सत्तावार रूप से ब्रिटेन के पीएम बन गए हे। और ये हम भारतीयों के लिए बड़े गर्व की बात हे की ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) मूल भारतवंशी हैं। जिन्होंने शपथ ग्रहण के बाद पीएम के रूप में पहेली बार देश को संबोधित भी किया।
Rishi Sunak Mind Blowing Facts in Hindi
Rishi Sunak Mind Blowing Facts About : Political Profile
भारतीयों के लिए ये गर्व की बात है, की कोई भारतवंशी ब्रिटेन में इतने बड़े पद पर पहुंचा हे। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 2014 में पहली बार राजनीति में कदम रखा था। 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 2017 में उन्होंने दूसरी बार भी जीत हासिल की थी।
2020 में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इंग्लैंड के वित्तमंत्री के तोर पर पद संभाला था। जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर कई तरह के आरोप लगे तब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने भी इस्तीफा दे दिया था। 2022 के चुनाब में जब पेनी मॉरडॉन्ट ने अपना नाम वापस ले लिया तो ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था। और वो प्रधानमंत्री भी बन गए। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट का गठन भी कर दिया हे।
Rishi Sunak Mind Blowing Facts About : Family
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक हे। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के परिवार में तीन भाई बहने हे। जिनमें से वो सबसे बड़े हे। हालांकि भारत के साथ उनका रिस्ता उनके दादा-दादी के कारन हे। ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। जो किसी कारन वश 1960 में अपने बच्चों समित पूर्वी अफ्रीका चले आये थे।
बाद में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया था। ऋषि सुनक नागरिकता से भले ही ब्रिटेन के रहने वाले हे, लेकिन वो हिन्दू धर्म में काफी विशवास रखते हे। साथ ही साथ वो कृष्णा भक्त भी हे। ऋषि सुनक भगवत गीता को अपनी प्रेरणा मानते हे। ऋषि सुनक जब सांसद बने थे तब उन्होंने भगवत गीता से ही सपथ ली थी।
Rishi Sunak Mind Blowing Facts About : Age, Education
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का जन्म 1980 में हुआ था। आज उनकी उम्र 42 साल हे। ऋषि सुनक के पिता एक सामान्य चिकित्सक थे। और उनकी माँ एक फार्मासिस्ट थी, जो एक स्थानिक जगह पे फार्मेसी शॉप चलाती थी। ऋषि सुनक अपने 3नो भाई बहेनो मे सबसे बड़े हे।ऋषि सुनक के छोटे भाई का नाम संजय सुनक हे, जो एक मनोवैज्ञानिक हे। और उनकी बहन संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों में प्रमुख के रूप में काम करती हैं।
Education : ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से “राजनीतिक विज्ञान” की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है। ऋषि सुनक ने इकॉनोमिक्स, फिलोसॉफी और एमबीए की पढ़ाई की है। ऋषि सुनक ने पढ़ाई पूरी करने के बाद “गोल्डमैन सैक्स” के साथ काम सुरु कर दिया था। जिसके बाद वह “हेज फंड फर्म्स” में पार्टनर बन गए थे। ऋषि सुनक ने “ग्लोबल इन्वेस्टमेंट” नामक एक कंपनी की स्थापना की हे।
2015 में पहली बार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके की संसद में पहुंचे थे। उस समय यूके के सबसे अमीर सांसदों में से एक ऋषि सुनक को माना जाता था। ऋषि सुनक ब्रेग्जिट का समर्थन करते थे जिसकी वजह से वो राजनीति में काफी तेजी से आगे बढ़ पाए। अपने राजनैतिक करिअर में ऋषि सुनक ने जूनियर मिनिस्टर का भी पद संभाला था।
Rishi Sunak Mind Blowing Facts About : Wife
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की वाइफ का नाम अक्षता मूर्ति हे। और आपको जानकर हैरानी होगी के अक्षता मूर्ति इंफोसिस कंपनी के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हे। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की सादी अगस्त 2009 में बैंगलोर शहर हुई थी। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स के दौरान हुई थी। ऋषि सुनक की फॅमिली में दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक हैं। और उनकी शादी भी हो चुकी है। अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में जानीमानी बिसनेस वुमन हे, जो ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओ में से एक है।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के नजदीक किर्बी सिगस्टन नामक गांव में रहते हैं। उनके पास केंसिंग्टन, सेंट्रल लंदन में एक आलिशान घर और कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक बड़ा सा फ्लैट भी है।
Rishi Sunak Mind Blowing Facts About : Net Worth
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड से भी अधिक है, जिसे भारतीय मुद्रा में गिना जाये तो ये तक़रीबन 1 हजार करोड़ होती हे। प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की यह संपत्ति उनकी और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी हे। एक अनुमान के मुताबिक ऋषि सुनक की ये संपत्ति ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की संपत्ति से भी अधिक है। ऋषि सुनक की कुल संपत्ति को लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने कई बार ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति को निशाना बनाया है।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी के काम के चलते उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा हुआ है। और यही कारन हे की संडे टाइम्स ने ऋषि सुनक को अमीरों की लिस्ट में 222वें स्थान पर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इन्फोसिस के शेयरों के कारण अक्षता मूर्ति की निजी संपत्ति 1.2 अरब डॉलर हो गयी थी। जिसके चलते अक्षता मूर्ति महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से अधिक अमीर होने का अनुमान लगाया गया था।
सब जानते हे की नारायण मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक और भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हे। अक्षता मूर्ति को अपने पिता की कंपनी में 0.9 फ़ीसदी शेयर मिले हुए है। और यह रक़म 690 मिलियन पाउंड के बराबर है।
Rishi Sunak Biography :
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को फरवरी 2020 में राजकोष का चांसलर नियुक्त किया गया था। पहले वो ट्रेजरी के मुख्य सचिव थे। 2019 तक वो स्थानीय सरकार मंत्रालय में संसदीय अवर सचिव थे। 2015 में वो रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुने गए थे। जहा ऋषि सुनक ने चुनाव था, और 36.5 प्रतिशत मतों की बहुमत के साथ जीत हासिल की थी।
2019 के आम चुनावों में भी उनका जलवा दिखा था। जहा उनको फिर से सांसद के रूप में चुना गया। तब उन्होंने 27,210 मतों (47.2%) के एक बड़े अंतर के साथ अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की थी।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने का वादा किया है। दीवाली जैसे खास त्यौहार पर ऋषि सुनक ने भारत के लिए महात्मा गांधी के नाम और कमल के फूल का सिक्का जारी किया हे। जिसमे भारत के राष्ट्रीय चिन्ह और मां सरस्वती के सिंहासन कमल का फूल चित्र अंकित हे।
This Artical Publish By Factonisam.com