Ibn Battuta कौन था ? जिस पर बॉलीवुड में गाना बन चूका हे।
ये बात हे आज से 900 साल पहले की। संन 1304 में मोरक्को में Ibn Battuta का जन्म हुआ था। बस समझ लीजिए कि गाने की तरह ही हरफनमौला इंसान था इब्न-इ-बतूता। ‘ना कुछ खोने का डर ना कुछ पाने की तम्मना’ इब्न-इ-बतूता दुनियाभर में घूमना चाहता था। और घुमक्कड़ी की आदत ऐसी पड़ी के पूरी दुनिया नापने निकल पड़ा था।