FACTONISAM क्या हे ?
Factonisam एक माध्यम हे जो आपको ज्ञान की अनोखी सफ़र करवाता हे. दुनियाभर की अनोखी जानकारिया जिसमे मजेदार फैक्ट, किस्से, मूवी रिव्यू सब कुछ सामिल हे जिसे पढ़कर आपका दिन बन जायेगा. हम भारतीय हे, और हमारा ये प्रयास हे की हमारी ही भाषा में आप तक पहोचा जाये.
Factonisam एक यूट्यूब चैनल हे. साथ ही साथ Factonisam हिंदी वेबसाइट है जो अपनी लैंग्वेज में जानकारीया प्रदान करता हे. जिसमे दुनियाभर के फैक्ट्स दिखाए जाते हे. फैक्ट्स के साथ साथ हिस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे राज़ से पर्दा उठाया जाता हे जो आपको हेरान कर सकते हे. यदि आप यूट्यूब पर हमारे साथ नहीं जुड़े तो सबस्क्राइब करके जुड़ जाये. हमारा वादा हे आप हमसे कभी नीरास नहीं होगे.
हमारा मिशन
आज के समय में ज्ञान एक ऐसी चीज चीज बन गया हे, जिसके जरिये हम आसमान की उचाईयो को छू सकते हे. हमारा मिशन यही हे की आप तक ये ज्ञान गंगा को बहाया जाये. हम यहा पर किसी भी धर्म, समाज और व्यक्ति की मान्यताओ को या जातिगत भावनाओं को खलेल नहीं पहोचाते, नाहीं किसी की आलोचना करते हे.